हर घड़ी श्याम श्याम बोल

डोंट वरी हर घड़ी श्याम श्याम बोल,
श्याम जापो श्याम जपो सुबह जपो हर श्याम जपो,
डोंट वरी हर घड़ी श्याम श्याम बोले,

दिल में बना ले श्याम की साइट चैटिंग चैटिंग कर डे नाईट,
कर्म तेरे होंगे राइट फ्यूचर तेरा होगा ब्राइट,
श्याम जापो श्याम जपो सुबह जपो हर श्याम जपो,

श्याम हमारा ब्यूटीफुल है रूप भी इसका वंडरफुल है,
दर भी रहता हॉउसफुल है श्याम बड़ा पॉवरफुल है,
श्याम जापो श्याम जपो सुबह जपो हर श्याम जपो,

सँवारे से जोड़ कनेक्शन जिस दिन होगा तेरा सिलेक्शन,
मिट जाएगी तेरी टेंशन जीवन भर ये देगा पेंशन,
श्याम जापो श्याम जपो सुबह जपो हर श्याम जपो,

इस नेटवर्क के जितने यूजर जग में होते कभी न लूज़र,
रोमी का भी बन गया फ्यूचर ऐसा है मेरे श्याम का सर्वर,
श्याम जापो श्याम जपो सुबह जपो हर श्याम जपो,
download bhajan lyrics (874 downloads)