आओ कन्हैया आओ ॥
मेरा मन उदास है
मेरा मन उदास हे मेरा दिल उदास हे ॥
ये गंगा ये यमुना मेरे काम की नहीं है,
आ करके गोता लगाओ ॥
मेरा मन उदास हे,
आओ...........
ये माखन ये मिश्री मेरे काम की नहीं है ॥
आ करके भोग लगाओ ॥
मेरा मन उदास हे,
आओ..........
ये गोपी ये ग्वाले मेरे काम के नहीं है ॥
आ करके रास रचाओ ॥
मेरा दिल उदास हे,
आओ...........