जब दुनिया तुझे सताए,कोई ना साथ निभाए,
जिसे तूने अपना माने वो भी नजरो को चुराए,
ऐसे में श्याम तेरा साथी है खाटू का निवासी है
जाकर उसे मानना नहीं उससे कुछ भी छुपाना,
जो भूल हुई है तुमसे रो रो कर उसे सुनना,
वो पिगले गा ये समज ले तू चरणों को जो पकड़ ले,
वारे नायर कर देगा झोली तेरी भर देगा,
ऐसे में श्याम तेरा साथी है........
ये तेरे दिन फिर बदले गए विशडे भी फिर से मिलेगे,
इनको कभी न भूलना नित चरणों में शीश झुकना,
बाबा है दयालु हमारा ये हारे का है सहारा,
भक्तो पे जान लुटाये दुखियो को गले लगाए,
ऐसे में श्याम तेरा साथी है.......
रिश्ता भक्तो से जोड़े तू हर दम साथ निभाए,
कोई प्रेम से इसे भुलाये ये दोढ़ा दोढ़ा आये,
मीरा बन इसे भुला ले भावो से इसे रिजले,
तू अर्पण करदे तन मन सुधरे गा तेरा जीवन,
ऐसे में श्याम तेरा साथी है.......