साईं तेरी महिमा जदों दी

साईं तेरी महिमा जदों दी पड़ी है,
अम्बरा तो उची मेरी गुडी चडी है,

फडी आ डोर मेरी तू छड़ी न तू साईंया,
दिल विचो कदे सहनु कड़ी न तू  साईंया,
दर दी तेरे चाकरी जदों दी करी है,
अम्बारा तो उची मेरी गुडी चडी है,

हर पल साईं तेरा भजन मैं गया है,
साईं साईं करके मैं सब कुछ पाया है,
किरपा तेरी साईं सबना तो बड़ी है,
अम्बारा तो उची मेरी गुडी चडी है,

एक पासे रब हॉवे दूजे पासे साईं आ,
छड के मैं यारी साईं नाल लाई है,
चारे पासे लगी खुशियाँ दी चडी है,
अम्बारा तो उची मेरी गुडी चडी है,

प्रकाश जदों आया साईं तेरे सोहने दर ते,
दुःख वाले नेरे सारे दूर साईं करते,
साईंया जदों दी तू बाह फडी है,
अम्बारा तो उची मेरी गुडी चडी है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (913 downloads)