लगाओ साईं का जयकारा

देव बहोत देखे मैंने ना देखा ऐसा देव,
जो माँगा वो दे दिया वो है एक साई देव……

साई हमारा सबसे है प्यारा सबसे सुन्दर सबसे न्यारा,
झूमो साई के दीवानो लगाओ साई का जयकारा,
की साई बाबा लगे प्यारा, की साई बाबा लगे प्यारा.......

हम सबका साई रखवाला बाबा अपना शिर्डीवाला,
सबका पालनहारा ये बाबा साई राम हमारा…..

पूरी हुई हर मनोकामना हुआ जबसे तेरा सामना,
सूरज सा चमकाया मेरी किसमत का सितारा…

चाँद सूरज सी छवि तुम्हारी पूजा करे है दुनिया सारी,
मैंने तुझे स्वीकारा तभी तो साई साई पुकारा…….
श्रेणी
download bhajan lyrics (337 downloads)