ओ मेरे गणराज भक्तो के घर आजा

ओ मेरे गणराज भक्तो के घर आजा,
घर आजा अब दर्श दिखा जा भक्तो के घर अजा
ओ मेरे गणराजा भक्तो के घर आजा,

लड्डुअन का तुम्हे भोग लागउ
आरती वाला थाल सजाउ,
हाथ जोड़ कर तुम को भुलऊ,
चरण पकड़ कर तुमको मनाऊ,
गणपति बाबा तुम्हको पुकारू आजा भोग लगा जा,
ओ मेरे गणराज भक्तो के घर......

शिव गोरा के तूम हो प्यारे ,
सब देवो के तुम हो दुलारे,
आओ देवा विनती सुनलो भकत खड़े है तेरे दवारे,
डूबी नैया भक्तो के देवा आके पार लगा जा,
ओ मेरे गणराज भक्तो के घर.......

तेरी जोत जगह के मन्नत तेरी महिमा गाए,
जो देवा तेरे दर पे आये वोह जन खुशिया ही खुशिया पाए,
रखना सिर पे हाथ दया का खुशिया ही लौटा जा,
ओ मेरे गणराज भक्तो के घर
श्रेणी
download bhajan lyrics (960 downloads)