बिगड़ी मेरी बना दो बिगड़ी के हो बनैय्या

बिगड़ी मेरी बना दो बिगड़ी के हो बनैय्या,
सरगम सजा दो मेरी गणराज गौरी मैया....

मेरी सरगम सजा दो तुम, मेरे दोषों को हर लो तुम,
भजनों में मेरे ला दो, रसधार ओ खिवैया,
सरगम सजा दो मेरी गणराज गौरी मैया.....

फुलवा चढ़ाऊं मै तुमको रिझाऊं मै,
मोदक जीमाओ मै तुमको मनाऊ मै,
सरगम सजा दो मेरी गणराज गौरी मैया.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (514 downloads)