है रेहमतो का साया बाबा तेरी शिरडी में

है रेहमतो का साया बाबा तेरी शिरडी में,
मंजिल का पता पाया बाबा तेरी शिरडी में,

जो अंसियो से दामन अपना भिगो रहा है,
हस्ता हुआ वो आया बाबा तेरी शिरडी से,
मैंने साई पा लिया मेरे दिल में वासा है साई पिया,

दुनिया के अंधेरो में कबसे भटक रहा था,
घर मेरा जगमगाया बाबा तेरी शिरडी में,
मैंने साई पा लिया मेरे दिल में वासा है साई पिया,

जब अपने दीवाने पे तुमने नजर है डाली,
दिल में सकूँ पाया बाबा तेरी शिरडी में,
मैंने साई पा लिया मेरे दिल में वासा है साई पिया,

जबसे चिराग रोशन दर पे तेरे हुआ है,
खींच खींच के यह आया बाबा तेरी शिरडी में,
मैंने साई पा लिया मेरे दिल में वासा है साई पिया,

श्रेणी
download bhajan lyrics (998 downloads)