तेरे नाम की मस्ती चढ़ गई

श्री राधे बरसाने वाली एक गोर किरपा की कर गई,
तेरे नाम की मस्ती चढ़ गई तेरे नाम की मस्ती चढ़ गई,

राधा नाम पी ले पायला मिल जाये गए नन्द के लाला,
श्री राधे बृषभानु किशोरी मेरे दिल में जादू कर गई,
तेरे नाम की मस्ती चढ़ गई............

करुणामई सरकार किशोरी जीवन का आधार किसोरी,
तेरे नाम का लेके सहारा किस्मत आज सवार गई,
तेरे नाम की मस्ती चढ़ गई............


तुझको सौंप दिया जे जीवन तुझपे वार दिया जे तन मन,
श्री राधे बरसाने वाली तेरे नाम से नैया तर गई,
तेरे नाम की मस्ती चढ़ गई
श्रेणी
download bhajan lyrics (1046 downloads)