मैया जी तेरा नाम जप के

हुई दुखो की हार खुले खुशियों के द्वार,
मेरा महक उठा संसार मैया जी तेरा नाम जपके,
हुई ममता निहाल खेला गोदी में लाल,
मेरा सपना हुआ साकार मैया जी तेरा नाम जपके

अनपुराणा माता बंकके अन्न धन के भण्डार भरे,
चिंतपूर्णी माता मेरी हर चिंता हर कष्ट हरे,
रूप धार माँ जवाला किया घर में माँ उजाला.
सब दूर हुआ अन्धकार मैया जी तेरा नाम जप के,

मैं ममता की मारी था उल्जन मेरा जीवन,
सुनी सुनी गोद मेरी था सुना सुना आंगन,
खिल उठी फुलवाड़ी गुंजी घर में किलकारी,
अनमोल मिला उपहार,मैया जी तेरा नाम जप के,

सरल बना जन्मो का चाकर देख तेरा माँ जलवा,
घर घर बंटेगा ये लाख भर भर थाली हलवा,
नंगे पाँव दवारे औ संग बेटे को लाउ,
मैं पुजू पवन तेरा द्वार ,
मैया जी तेरा नाम जप के,

download bhajan lyrics (1039 downloads)