माँ तेरे द्वार पर

माँ तेरे द्वार पर ज़िंदगी हो बसर,
मेरा बिगड़ा मुकदर सवर जायेगा,

हाथ ममता का माँ जो रहा मेरे सिर,
तो बुरा वक़्त भी आके टल जाये गा,

मुझको विश्वाश है और यही आस है,
मैं तेरे पास हु तू मेरे पास है,
साथ दिल की दुआ का जो होगा असर,
तो संबल मेरा रमा आजकल जायेगा,
माँ तेरे द्वार पर....

माँ इशारे से तेरे ये जीवन चला,
भगवती माँ सभी का करती भला,
झोली खुशियों से जाती है सभी की भर,
तेरी मंत अक जादू चल जायेगा,
माँ तेरे द्वार पर........

राजो कहता है बिगड़ी बना दीजिये,
अपने चरणों में थोड़ी जगह दीजिये,
हो गई मुझपे माँ जो दया की नजर,
पार के लाख खुशियों के पल पायेगा,
माँ तेरे द्वार पर.......
download bhajan lyrics (932 downloads)