तेरी बिगड़ी बना देगी

तेरी बिगड़ी बना देगी चरण रज मैया प्यारी की,

तू बस एक बार श्रद्धा से लगा कर देख मस्तक पर,
सोयी किस्मत जगा देगी चरण रज मैया प्यारी की,
तेरी बिगड़ी बना देगी...

दुखो के घोर बादल हों या लाखों आंधियां आयें,
तुझे सबसे बचा लेगी चरण रज मैया प्यारी की,
तेरी बिगड़ी बना देगी....

तेरे जीवन के अन्धिआरो में बन के रोशन तुझको,
नया रास्ता दिखा देगी चरण रज मैया प्यारी की,
तेरी बिगड़ी बना देगी.....

कहे महिमा चरण रज की नहीं है दास की हसती,
तुझे भव से त्र देगी  चरण रज मैया प्यारी की,
तेरी बिगड़ी बना देगी.....
download bhajan lyrics (526 downloads)