मुझको यकीन है आएगा

मुझको यकीन है आएगा दिलदार संवारा,
मुझको यकीन है आएगा  मेरा यारसंवारा,
मेरा यार संवारा दिलदार संवारा,
बिगड़ी मेरी बनाएगा मेरा यार संवारा,
मुझको यकीन हैं आएगा मेरा यार संवारा...

जख्मों पे मेरे आकर मरहम लगाएगा,
हर दर्द होगा फिर कम आराम आएगा,
करने करम वो आएगा मेरा यार संवारा,
मुझको यकीन हैं आएगा मेरा यार संवारा....

छट जाए गम के बादल हिम्मत से काम ले,
मुश्किल के वक्त में बस कान्हा का नाम ले,
गम कार बनके आएगा मेरा यार संवारा,
अपना मुझे बनाएगा मेरा यार संवारा,
मुझको यकीन हैं आएगा मेरा यार संवारा.....

मायूस ना हो उसको तेरा ख्याल है,
सब कुछ पता है उसको तेरा जो हाल है,
तुझको गले लगाएगा मेरा यार संवारा,
मुझको यकीन है आएगा मेरा यार संवारा.....


डरता है क्यों रविंदर मन से निकाल डर,
कान्हा के दर पे आकर चरणों में रख दे सर,
आकर तुझे बचाएगा मेरा यार सांवरा,
मुझको यकीन हैं आएगा मेरा यार सावरा...
download bhajan lyrics (1276 downloads)