तू जाने तू जाने महारानी

तू जाने  तू जाने महारानी तेरिया तू जाने,

तेरिया कीतियां कौन उथले,
मौजां लेनदे चल बलले,
भूखे मरण सिआणे,
तेरिया......

इकना नु दये खुले भंडारे,
एक पाए भूखे फिरन विचारे,
खान न मिलन न दाने,
तेरिया......

ब्रह्मा पार भी पा ना सकिया,
नारद महिमा गा ना सकिया,
मनन तेरे बहाने
तेरिया.......

माया तेरी है महामाई,
धरती पानी ते ऊठे तराई,
हों हैरान सिआएन,
तेरिया......

विच गुफा दे वास तेरा,
खली क्यों मन मंदिर मेरा,
आ जा किसे बहाने
तेरिया.....
download bhajan lyrics (1088 downloads)