मैया तेरे मंदिर की कितनी है

मैया तेरे मंदिर की कितनी है अच्छी कहानी,
एक तू शेरावाली दूजी वैष्णो रानी,
मैया तेरे मंदिर की.....

एक ही आवाज पे मैया मुस्कुराई,
एक को भुलाया और दोनों चली आई,
एक पड़े की दो जैसे ढाली,
एक तू शेरावाली दूजी वैष्णो रानी,
मैया तेरे मंदिर की.....

तेरे कूट पर्वत पे मैया जी विराजे,
एक की चूड़ी दूजी की पायलियाँ बाजे,
दोनों की महिमा है निराली,
एक वैष्णो रानी दूजी शेरोवाली,
मैया तेरे मंदिर की.....

दुर्गा है दोनों मैया दोनों है भोली,
दोनों ही मिलके भरे भक्तो की झोली,
दोनी की आँखे प्यार वाली,
सरसवती लक्ष्मी काली दूजी वैष्णो रानी,
मैया तेरे मंदिर की.....
download bhajan lyrics (979 downloads)