पल्ला तू बिछाके देख हां देख

पल्ला तू बिछाके देख हां देख,
तेरी झोली भर दे सांवरिया,

दुनिया में जो दातार बड़ा भगता से करता प्यार बड़ा,
बदले किस्मत की रेख तेरी झोली भरदे सांवरियां,

शरणागत का यो रखवाला,
भगता पे हो जा मतवाला,
मत काढ़े मीन और मेख,
तेरी झोली भर दे सांवरिया,

जब देवन पर जो आता है,
सांवरियां सेठ बन जाता है,
ये सेठो का भी सेठ,
तेरी झोली भर दे सांवरियां,

मेरा श्याम सूंदर दिल दार सुनो,
यो है यारा दा यार सुनो,
मेरा मालिक जग में एक,
तेरी झोली भर दे सांवरिया,

श्रेणी
download bhajan lyrics (949 downloads)