तेरे नाम से कन्हैया चलता मेरा गुजरा

तेरे नाम से कन्हैया चलता मेरा गुजरा,
तुहि मेरा हमसफ़र है तू ही है मेरा सहारा,
तेरे नाम से कन्हैया चलता मेरा गुजरा,

दुनिया के आईने में देखा है अक्श मेरा,
वो ही हुआ पराया लगता था जो सक्श मेरा,
उसी ने डुबोई नइयाँ तूने दिया किनारा,
तेरे नाम से कन्हैया चलता मेरा गुजरा

बदले तो बदले दुनिया इस की फ़िक्र नहीं है,
दुनिया के रंजिसो का मुझे फिर असर नहीं है,
मेरे सिर पे यही रखना प्रभु हाथ ये तुम्हारा,
तेरे नाम से कन्हैया चलता मेरा गुजरा

जब से हुए तुम्हारे तब से हमने ये जाना,
होती है क्या हकीकत होता है क्या फसना,
तेरा श्याम कहता तूने सूनी को है सवारा,
तेरे नाम से कन्हैया चलता मेरा गुजरा
श्रेणी
download bhajan lyrics (892 downloads)