हम भूले तुम्हे कई बार

हम भूले तुम्हे कई बार हमे तुम श्याम नहीं भूले,
रहे सदा लुटाते प्यार हमे तुम श्याम नहीं भूले,
हम भूले तुम्हे कई बार ...

तुम दौड़ते आये सुध लेने हमको दुःख ज़रा सा होने पर,
कितनी रेहमत बरसात हो माटी के एक खिलोने पर,
हम भूले तेरा वो प्यार हमे तुम श्याम नहीं भूले,
हम भूले तुम्हे कई बार ...

विपदा की कठिन घडी में भी ना डग मग होने दियां कभी,
तुम साथ रहे हम  झेल गये हस्ते हस्ते दुःख दर्द सभी,
तेरा हमपर है उपकार हमे तुम श्याम नहीं भूले,
हम भूले तुम्हे कई बार ...

दुःख की एक सुल न रहने दी तुम्हने जीवन की रहो में,
तुमने ही बल भर डाला है बस इस निर्बल की बाहो में,
घजे सिंह ये भुला साथ हमे तुम श्याम नहीं भूले,
हम भूले तुम्हे कई बार ...
श्रेणी
download bhajan lyrics (969 downloads)