मेरे नैना भये वनवारे

सँवारे सँवारे तेरे दर्शन बिना मेरे नैना मेरे नैना भये वनवारे,

निष् दिन बरसात नैन हमारे कहा गए मनमोहन प्यारे,
इक बार इतना तो बता जा कौन है तेरा गांव रे,
मेरे नैना मेरे नैना भये वनवारे,

आजा आजा कृष्ण कन्हियान मन मोहन बंसी के बजाइयाँ,
इक बार मेरे आँगन में आकर रख जा अब तू पाँव रे,
मेरे नैना मेरे नैना भये वनवारे,

आ गिरधारी चरण पखारू मैं बलिहारी तन मन हारु
प्रेम भक्ति के फूल चड़ाउ आ मन मोहन सँवारे,
मेरे नैना मेरे नैना भये वनवारे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (778 downloads)