आज कृष्ण का हुआ अवतार

आज कृष्ण का हुआ अवतार के झूम उठा सारा संसार

चंदा सा मुखड़ा रंग श्याम सलोना
सोने के पलने में मखमल विछोना
आज सपना हुआ साकार के झूम उठा सारा संसार
आज कृष्ण का हुआ अवतार के झूम उठा सारा संसार

नन्द बाबा के घर भाजे वधाई
ढोल नगाड़े बाजे और शेहनाई
आज हो रही जय जय कार के झूम उठा सारा संसार
आज कृष्ण का हुआ अवतार के झूम उठा सारा संसार

चंदा से मुखड़े पे वारि वारि जाए घुन्गराली लत जैसे काली घटाए
देखो हो रहा मंगला चार के झूम उठा सारा संसार
आज कृष्ण का हुआ अवतार के झूम उठा सारा संसार

श्रेणी
download bhajan lyrics (762 downloads)