राधा माधव की अव्चल सुन्दर जोडी

राधा माधव की अव्चल सुन्दर जोडी
सदा विराजे कुन्ज महल में मेरे श्यामा श्याम की जोडी

नंदबाबा का चतुर कन्हिया
बल्दाऊ का छोटा भैया
रसिकन की श्री राधा प्यारी
अती कोमल अती भोली
राधा माधव.......

नंदबाबा का छैल छबीला
वृंदावन में करता लीला
श्यामा प्यारी भानुदुलारी
बरसाने की चोरी
राधा माधव.......

वृंदावन का चतुर कन्हिया
श्याम सुन्दर मुरली का बजइया
श्री राधा वृषभानु दुलारी
अती सुन्दर अती भोरी
राधा माधव.......

श्रेणी
download bhajan lyrics (914 downloads)