तेरी तलाश में गुजरे है

तेरी तलाश में गुजरे है हम कहा से कहा,
अब आ गये है तो जाये तेरे मुकाम से कहा,

बहुत मिला है तेरा शुक्रिया करे कैसे,
ये कर्ज उतरेगा एक दिन मगर जुबा से कहा,
तेरी तलाश में .....

फूलो की सेहज समज कर चले कांटो पर,
हमे कोई भी शिकायत है भगबा से कहा,
तेरी तलाश में ...

तू मेहरबा है तराजू है तेरे हाथो में,
सजा मिले गी भला हम को मेहरबा से कहा,
तेरी तलाश में ...

हमे ना जात मिले गी तो साई के दर पर,
कोई बताये के ढूंढे इसे यहाँ से कहाँ,
तेरी तलाश में ....

श्रेणी
download bhajan lyrics (965 downloads)