तू जो आ जाये

तू जो आ जाये इक पल सांवरियां दीवाना आलम हो जायेगा,
मेरा घर गोकुल मथुरा होगा कभी ये वृद्धावन हो जायेगा,

मैं तेरा दीवाना दीवाने की ये बात मनो गे,
सांवरे सलोने देखोगे मेरा हाल तो जानो गे,
अगर थोड़ी सी तू नजर कर दे,
जनमो का बंधन हो जायेगा ,
तू जो आ जाये......

तेरे आ जाने से कुटियाँ मेरी मंदिर बन जाएगी,
आरती सजे गी शृंगार की शवन लुटाये गी,
गुणगान तेरा हर दम होगा,
पावन ये आँगन हो जायेगा,
तू जो आ जाये......

सुरमा सुदामा अधि नास तेरा भक्त हु लेहरी,
बांसुरी सुना दे झुमु गा नाचूँगा रे बनवारी,
देदार तेरा हो सांवरिया मेरा दिल ये गुलशन हो जायेगा,
तू जो आ जाये
श्रेणी
download bhajan lyrics (948 downloads)