सफल हुआ है उन्ही का जीवन

सफल हुआ है उन्ही का जीवन जो तेरे चरणों में आ चुके है,
उन्ही को तेरा हुआ है दर्शन जो तेरे चरणों में आ चुके है,

ना पाया तुझको अमीर बन कर ना पाया तुझको फ़कीर बन कर,
उन्ही की पूजा हुई हो पुराण जो तेरे चरणों में आ चुके है,
उन्ही को तेरा हुआ है दर्शन जो तेरे चरणों में आ चुके है,

यहाँ भी जिसने तुम्हे पुकारा वही प्रगट हो दिया सहारा,
कटे है उनके दुखो के बंधन जो तेरे चरणों में आ चुके है,
उन्ही को तेरा हुआ है दर्शन जो तेरे चरणों में आ चुके है,

शरण तुम्हारी जो जन भी आते किरपा से तेरी वो मुक्ति पाते,
उन्हें सुखो का मिला है साधन जो तेरे चरणों में आ चुके है,
उन्ही को तेरा हुआ है दर्शन जो तेरे चरणों में आ चुके है,
 
श्रेणी
download bhajan lyrics (1126 downloads)