ये संसार तेरा है ये गुलज़ार तेरा है

ये संसार तेरा है ये गुलज़ार तेरा है,
बाला जी किरपा रखना ये परिवार तेरा है,
शनिवार तेरा है मंगलवार तेरा है,
बाला जी किरपा रखना ये परिवार तेरा है,

हम तेरे अंश हैं तेरी संतान हैं,
तू दयालु बड़ा हम तो नादान हैं,
तू पालनहार मेरा है सिरजनहार मेरा है,
बाला जी किरपा रखना ये परिवार तेरा है,

जग के हर मोड़ पर तू संभाले हमे,
कोई मुश्किल जो आये निकले हमे,
ये उपकार तेरा है चमत्कार तेरा है,
बाला जी किरपा रखना ये परिवार तेरा है,

मोह माया के बंधन छुड़ाए तूही,
हम जैसों की बिगड़ी बनाये तूही,
तू आधार मेरा है खेवनहार मेरा है,
बाला जी किरपा रखना ये परिवार तेरा है,

रखना हम पर सदा ही तू नज़रे मेहर,
हरिपाल तेरी किरपा के हम मुंतज़िर,
तू ही यार मेरा है तू दिलदार मेरा है,
बाला जी किरपा रखना ये परिवार तेरा है,
download bhajan lyrics (1090 downloads)