कभी ना भुलाना मुझे साँवरे तू

कभी ना भुलाना मुझे साँवरे तू,
येही मांगता हु यही चाहता हु,
मैं जी ना सकू गा बिन तेरे बाबा,
तुम्हारी दया की नजर चाहता हु,
कभी ना भुलाना मुझे साँवरे तू

मेरी ज़िन्दगी में बहारे है तुमसे,
दुनिया के सारे नज़ारे है तुमसे,
कभी न हटाना तेरा हाथ सिर से,
येही मांगता हु यही चाहता हु,
मैं जी ना सकू गा बिन तेरे बाबा,
तुम्हारी दया की नजर चाहता हु,
कभी ना भुलाना मुझे साँवरे तू,

ख्वाइश ये मेरी जाता रहु मैं,
भजनो की गंगा बहाता रहु मैं,
कभी न कमी हो तेरी बंदगी में,
येही मांगता हु यही चाहता हु,
मैं जी ना सकू गा बिन तेरे बाबा,
तुम्हारी दया की नजर चाहता हु,
कभी ना भुलाना मुझे साँवरे तू,

तेरे प्रेमियों में हिंसा बनु मैं,
श्याम कहे ऐसा किसा बनु मैं,
जिसे सुनके बाबा तू मुस्कुराये,
येही मांगता हु यही चाहता हु,
मैं जी ना सकू गा बिन तेरे बाबा,
तुम्हारी दया की नजर चाहता हु,
कभी ना भुलाना मुझे साँवरे तू

श्रेणी
download bhajan lyrics (913 downloads)