सजा दो तुम अयोध्या को

सजा दो तुम अयोध्या को,
मेरे श्री राम आए हैं ,
मेरे श्री राम आए हैं,
लगे अयोध्या गुलशन सी,
मेरे श्री राम आए हैं,
सजा दो तुम अयोध्या को,
मेरे श्री राम आए हैं ,

शीश नवाओ इनके चरणों में,
खोलकर हृदय के द्वार,
खोलकर हृदय के द्वार,
बिठाओ इनको सिंहासन पर,
मेरे श्री राम आए हैं,

भर आई मेरी आंखें,
देख कर अपने श्री राम को,
देखकर अपने श्री राम को,
हुई रोशन मेरी अयोध्या,
मेरे श्री राम आए हैं,

तुम आकर फिर नहीं जाना,
मेरी इस सुनी अयोध्या से,
मेरी इस सुनी अयोध्या से,
कहूं हर दम यही सबसे,
मेरे श्री राम आए हैं
श्रेणी
download bhajan lyrics (653 downloads)