गरीब की सुन ले

गरीब की सुन ले ये सुदामा अलख जगाये,
हर दिल मेरा आज तेरा सब तेरा हुकम भजाये,
गरीब की सुन ले....

खेल रचाये क्या क्या तूने अज़ब बनाये खिलोने,
इस दिल में अरमान जगा हम गाये प्रेम तराने,
है हाथ फैलाये खड़ा गले से लगा ले,
जन्मो का रिश्ता तू आके निभा ले,
बैठा सुदामा तुझसे प्रीत लगा के,
श्याम नाम का वीणा लेकर बस तेरे गन गाये,
गरीब की सुन ले....

बड़े नगर का बड़ा वेपारी दोनों हाथ है खाली,
हाथ बंधी है डोर सभी की तू है सबका वाली,
क्या मांगू मैं तुम से सब कुछ तू जाने,
बचपन का यार तेरा सुदामा ना जाने,
दाग ना लगे यारी पर दुनिया ये याने,
हुआ मिलन दो दिलो का सजन,
दुनिया दर्शन पाए,
गरीब की सुन ले....
श्रेणी
download bhajan lyrics (873 downloads)