तुम्हारा ही सहारा है सहारा मेरे बाबा

तुम्हारा ही सहारा है सहारा मेरे बाबा,
शिरडी वाले शिरडी वाले,

जीवन नैया तेरे हवाले तू ही इसको सम्बाले गा,
मुझको तो विश्वाश है तुझपर आके मुझे बचा लेगा,
तुझ बिन कोई ना है हमारा मेरे बाबा,
शिरडी वाले शिरडी वाले,

तू ही सारे जग का रचियाँ तू ही पार लगियां है,
तू ही मांजी तू ही साथी तू ही मेरा खिवैयाँ है,
एक भरोसा मुझको तुम्हारा तुम्हारा मेरे बाबा,
शिरडी वाले शिरडी वाले,

कोई कहता अदि तुझको कोई कहे अंता है,
श्याम कहे चोकठ पे तेरी सब का काम ही बनता है,
भगतो का तो गुजारा है रे गुजारा मेरे बाबा,
शिरडी वाले शिरडी वाले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1143 downloads)