आये यहाँ अकेले

चंद दिन की है ये बहारे चंद दिन के है ये मेले,
आये याहा अकेले जाना भी है अकेले,
फिर क्यों उठाये तूने बेकार के झमेले,
साईं का नाम लेले साईं का नाम लेले,

जीवन में मौज दरिया इस का नही है ठिकाना
आया जो इस जहां में इक रोज उसको जाना,
बस सास आखिरी हो छुटे गे जग के रेले,
साईं का नाम लेले साईं का नाम लेले,

आया था जब जहां में दोनों ये हाथ खाली,
तूने जमाने भर की क्यों जिलते उठा ली,
सब छोड़ के है जाना इतने भी खेल खेले
साईं का नाम लेले साईं का नाम लेले,

केवल जन्म ये हीरा मिलता नही दोबरा,
साईं चरण में आजा मिल जाएगा सहारा,
सिर पे हजारो सदमे बेकार तूने झेले,
साईं का नाम लेले साईं का नाम लेले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (789 downloads)