तू है मेरा मैं हु तेरी

सब तेरी ही माया है,
सब ने ही माना है,
सब तेरी ही महिमा है सबने ये माना है,
तू है मेरा मैं हु तेरी सारा जग भी दीवाना है,
सब तेरी ही माया है,
सब ने ही माना है,

मैं उदास हुई हु जब भी मैंने पास तुम्हे पाया,
रहता मेरे सिर पे सदा मेरे श्याम का साया,
सुन लू तुम मेरी भी तुम को ही सुनना है,
तू है मेरा मैं हु तेरी सारा जग भी दीवाना है,
सब तेरी ही माया है,
सब ने ही माना है,

दानी में बड़ा दानी है हारे का सहारा है,
जब आये कोई संकट मैंने तुमको पुकारा है,
खिल जाती है वो कलियाँ जिनको मुरझाना है,
तू है मेरा मैं हु तेरी सारा जग भी दीवाना है,
सब तेरी ही माया है,
सब ने ही माना है,

तेरे साथ रहे ये साक्षी,
इतनी किरपा करदो श्याम मेरी झोली तुम अपनी दया से भर दो,
राजू अब मुझको भी है श्याम का गन गाना,
तू है मेरा मैं हु तेरी सारा जग भी दीवाना है,
सब तेरी ही माया है,
सब ने ही माना है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (961 downloads)