हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए

हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम लिया………

मीरा ने पुकारा आजा मेरे सांवरे,
आजा मेरे सांवरे हो आजा मेरे सांवरे,
हो प्याले में आण रमे हो जब तेरा नाम लिया,
हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम लिया………

भीलनी ने पुकारा आजा मेरे सांवरे,
आजा मेरे सांवरे हो आजा मेरे सांवरे,
बेरो मैं आण रमे हो जब तेरा नाम लिया,
हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम लिया………

घन्ना ने पुकारा आजा मेरे सांवरे,
आजा मेरे सांवरे हो आजा मेरे सांवरे,
हो तुम्बे मैं आण रमे हो जब तेरा नाम लिया,
हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम लिया………

नरसी ने पुकारा आजा मेरे सांवरे,
आजा मेरे सांवरे हो आजा मेरे सांवरे,
हो पटड़े मैं आण रमे हो जब तेरा नाम लिया,
हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम लिया………

द्रौपदी ने पुकारा आजा मेरे सांवरे,
आजा मेरे सांवरे हो आजा मेरे सांवरे,
हो साडी मैं आण रमे हो जब तेरा नाम लिया,
हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम लिया………

मोरध्यज ने पुकारा आजा मेरे सांवरे,
आजा मेरे सांवरे हो आजा मेरे सांवरे,
हो आरे मैं आण रमे हो जब तेरा नाम लिया,
हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम लिया……
श्रेणी
download bhajan lyrics (255 downloads)