दे ताली दे ताली दे ताली

दे ताली दे ताली दे ताली,
संवारा करे गा तेरे घर की रखवाली,
जा तू उनसे मांग के देख ले तेरी झोली भर देंगे,
खाली नहीं लौटा कोई सवाली,
दे ताली दे ताली दे ताली,

श्याम भजन में ढोल बजाये,
आओ सारे मिल के गाये
गाये भजन चाहे क़्वाली,
दे ताली दे ताली दे ताली,

आओ मिलके खाटू जाए,
श्याम की भगति में हम खो जाये,
फागण हो चाहे हो दिवाली,
दे ताली दे ताली दे ताली,

कैसे खाटू छोड़ के जाऊ,
शयम तेरे बिन मैं मर जाऊ,
हम है कली तू मेरा माली,
दे ताली दे ताली दे ताली,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1082 downloads)