भोलेनाथ की फौज

नमः शिवाय बम बम भोला जपता है जो रोज
मेरे शिव शंकर की फौज करेगी बड़ी मौज

जिसने शिव को पूजा उसकी होगी बल्ले बल्ले
नदी पर असवार होके भोला मेरा चले
शिव शंकर कैलाशपति को मन मंदिर में खोज...

मेरा भोला भंडारी भंडारेसबके भरता है
एक लोटा जो जल चढ़ा दे उसकी रक्षा करता है
कण कण में शिव बस्ता मेरा ध्यान लगाकर सोच

देवों में महादेव हमारा सबसे बड़ा है दानी
जो भी इसका नाम है जपता दूर करें परेशानी
महाकाल को सौंप दे प्यार जीवन का बोझ

विश्व धारी मेरा विश्वनाथ है भोला भंडारी
काहे को तू डरता आर के साथ तेरे त्रिपुरारी
शिवम कहे शिव नाम के वाले भगता मोक्ष

भजन गायक शिवम राजपूत...

श्रेणी