प्रभु भोले भंडारी अज़ाब है लीला न्यारी

प्रभु भोले भंडारी अज़ाब है लीला न्यारी,
टेडी मेडी राहे सब जान लेते हो,
हर जा तक की नियत पहचान लेते हो,

मंद मंद मुस्काते हो अनजान बन कर,
राहे तुम्ही दिखाते हो फिर ज्ञान देकर,
लीला अपार है भोले जो भी सुनले वो बोले,
चलते हुए दीपक का दान करते है,
भोले हरदम तेरा ही गुण गान करते है,
प्रभु भोले भंडारी अज़ाब है लीला न्यारी,

टेड़ा मेदा उल्टा सीधा आता है,
जग में तुमसे ईशा रख के सारे ही सुख पाता है
जीवन मरण से अब की भोले हमको निजात दिला देना,
सेवक है तेरे अपने हम को द्वार का दास बना लेना,
प्रभु भोले भंडारी अज़ाब है लीला न्यारी,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1105 downloads)