कावड़ उठा ले फटाफट

कावड़ उठा ले फटाफट काम बने तेरा झट,
जावे दुःख तेरा कट ले बम बम तू रट खुले है भोले के पट,
कौन तू सिर पट,
कावड़ उठा ले फटाफट काम बने तेरा झट,

चारो पासे बढ़ रहा भोले नाथ जी का रुतबा,
भोला भांग का नहीं  बस भाव का भूखा,
जो है देवो में फ्रंट जो है वसा घट घट,
जो है बैठा मरघट देता भाग पलट,
कावड़ उठा ले फटाफट काम बने तेरा झट,

क्यों रे मन भटकावे मौका फेर ना आवे,
जाके देख हरिद्वार भोला पार लगवाए,
थारे द्वार का टिकट करवाले झटफट,
जा रे भोले से लिपट कट जावे कट लथ,
कावड़ उठा ले फटाफट काम बने तेरा झट,

प्यार का भोले का पा ले चल कावड़ उठा ले,.
विक्की जल रे चढ़ा ले भोले नाथ को रिजाले,
गिरी छोड़ झनझट होल शिव के निकट,
विष कर गए चट तेरा भोला नील कंठ,
कावड़ उठा ले फटाफट काम बने तेरा झट,

श्रेणी
download bhajan lyrics (944 downloads)