मेरे बाबा भोलेनाथ

मेरे बाबा भोलेनाथ,
मुझे अपना बना लेना,
तूने सब को बचाया है,
बाबा मुझे भी बचा लेना।

मेरे बाबा भोलेनाथ,
तुम बड़े दयालु हो,
चरणों में पड़ी भगवन,
चरणों से लगा लेना,
मेरे बाबा भोलेनाथ,
मुझे अपना बना लेना।।

देवों के देव तुम्ही,
सारी दुनिया जाने है,
तुम दिव्य रूप विकलांग,
जीवन सफल बना देना,
मेरे बाबा भोलेनाथ,
मुझे अपना बना लेना।।

बाबा तुमको जो ध्याता,
भव से तर जाता है,
हिअ बीच भवर नईया,
इसे पार लगा देना,
मेरे बाबा भोलेनाथ,
मुझे अपना बना लेना।।
श्रेणी
download bhajan lyrics (469 downloads)