तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है

तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है,
तेरा साथ है तो नहीं कोई चिंता अंधेरो का डर है,
हे बाबा तेरी रेहमतो का असर है,
तेरा साथ है तो.......

नजर लगाये लाख ज़माना,
मेरी मुस्कुराहट मेरी हर ख़ुशी को,
नजर क्या लगे मुझपे तेरी नजर है,
हे बाबा तेरी रेहमतो का असर है,
तेरा साथ है तो.......

बने चाहे दुश्मन ज़माना ये सारा,
तू साथी है तो मुझे सब है गवारा,
सोनू वो मिटे जो बना खुद के दम से,
वो कैसे मिटे जिसको तूने स्वारा,
तेरा साथ है तो.......

तन्हा समज के मुझको सफर में,
राहो में मुश्किल हज़ारो विशाये,
वो थे बेखबर तू मेरा गम सफर है,
ये बाबा तेरी रेहमतो का असर है,
तेरा साथ है तो.......

download bhajan lyrics (1189 downloads)