संगम की बेला है सुहानी

संगम की बेला है सुहानी,
ये समय है बड़ा वरदानी,

संगम पर ही शिव बाबा है आते,
ज्ञान शंख से सबको जगा ते,
सुनते है मीठी वाणी,
ये समय है बड़ा वरदानी,

संगम पर ही ब्रह्मण वन ते,
सन्मुख शिव से बाते करते,
मिल मिला इसकी निशानी,
ये समय है बड़ा वरदानी,

हीरे जैसा जीवन है मिलता,
दिव्ये गुणों से जीवन है खिलता,
सताए नारायण की है कहानी,
ये समय है बड़ा वरदानी,
download bhajan lyrics (848 downloads)