वधाई सारे भक्ता ने

यशोदा माँ के होइ लाल वधाई सारे भक्ता ने,
वदाई सारे भगता ने वधाई सारे भक्ता ने,
बाजो रे बाजो देखो थाल वधाई सारे भक्ता ने

आज यो अँगणो धन्य हुयो है,
कृष्ण लला को जन्म हुयो है,
नाचो रे नाचो नो नो ताल,
वधाई सारे भक्ता ने

खुशखबरी या सबने सुनावा,
झूमा नाचा मैं तो मौज पनावा,
गोपाल लियो अवतार,
वधाई सारे भक्ता ने

मेहला में अँगणो अँगणो में पलने,
पलने नमे झूल रहो यशोदा को ललनो,
निजरा उतरा बारे बार,
वधाई सारे भक्ता ने

चालो जी चालो यशोदा माँ की चला,
बालक निरख शा लूँ राई वारा,
आओ सजावा पूजन थाल,
वधाई सारे भक्ता ने

श्रेणी
download bhajan lyrics (1077 downloads)