मैंने जो माँगा साई जी ने मुझको दियां

मैंने जो माँगा साई जी ने  मुझको दियां,
मेरे हर गम को बाबा ने है कम किया,
मैंने जो माँगा साई जी में मुझको दियां,

बड़ी मुश्किलों में गुजरा किया,
साई बिन न कोई सहारा दियां,
मेरी किस्मत में ना था जो मुझको दिया,
मैंने जो माँगा साई जी में मुझको दियां,

ज़माने के तानो को है के सहा,
साई नाम से मैं तो जीता रहा,
सारी दुनिया को मैंने दिल से कहा,
मैंने जो माँगा साई जी में मुझको दियां,

साई नाम से मैं तो जीता रहा,
साई नाम के रस को पीता रहा,
मेरे हर दिल के टुकड़े को तूने सिया,
मैंने जो माँगा साई जी में मुझको दियां,
download bhajan lyrics (887 downloads)