वो कौन है जो संकट मिटाये मेरे बजरंगबली मेरे बजरंगबली

वो कौन है जो संकट मिटाये,
मेरे बजरंगबली मेरे बजरंगबली ॥

राम जी की किरपा से ये सब कुछ करे,
सबकी पीड हरे सबका मंगल करे,
दीन दुखियो के दुःख जो मिटाए,
मेरे बजरंगबली मेरे बजरंगबली

वीर हनुमत मेरे ज्ञान की खान है,
कितने गुण वान है कितने बलवान है,
कौन है जो पर्वत उठाये,
मेरे बजरंगबली मेरे बजरंगबली

हे कितना समजाया लंकेश माना नही,
सामने कौन वानर है जाने नही,
कौन है वो जो लंका जालाये,
मेरे बजरंगबली मेरे बजरंगबली

ज्योत हनुमत की राजीव जलती रहे,
नाम के आसरे उम्र ढलती रहे,
कौन है वो जो रघुवर मिलाये,
मेरे बजरंगबली मेरे बजरंगबली
download bhajan lyrics (1026 downloads)