बैठा खड़ताल भजये रघुवर के नाम की

दिल में श्री राम वैसे है संग माता जानकी
बैठा खड़ताल भजये रघुवर के नाम की,

आठो पेहर चौबीसो घंटे राम की महिमा गाये
राम भजन की मस्ती में ये सूद सारी बिसराये,
मनको में राम नहीं वो माला किस काम की,
बैठा खड़ताल भजये रघुवर के नाम की,

राम दीवाना राम प्रभु के अटके काज सवारे,
संकट में ये दौड़ा आये सारे कष्ट निवारे,
सेवा में हाजिर रहता चौकठ पे राम की,
बैठा खड़ताल भजये रघुवर के नाम की,

राम लखन माँ सीता की जो जय जय लगाए,
हर्ष कहे वो वीर बलि की पल में किरपा पाए,
मिल के जैकारो लगाओ अंजनी के लाल की,
बैठा खड़ताल भजये रघुवर के नाम की,

download bhajan lyrics (954 downloads)