घाटे वाले बाला जी तेरा सच्चा द्वारा है

घाटे वाले बाला जी तेरा सच्चा द्वारा है,
तेरे दर पे आये बाबा तेरा ही सहारा है,

सब धामों में धाम निराला तेरा मेहंदीपुर धाम है,
हे अंजनी के लाला तुझे बार बार परनाम है,
सुबह शाम माला रटे तू प्राणो से प्यारा है,
घाटे वाले बाला जी तेरा सच्चा द्वारा है,

भक्त तेरे दीवाने हो गए बाला जी तेरे प्यार में ,
तेरे जैसा संकट मोचन न कोई संसार में,
सारी दुनिया में हे डंका भजे तुम्हारा है,
घाटे वाले बाला जी तेरा सच्चा द्वारा है,

दीं दयाल दया का सागर सिदा भोला भला तू,
थोड़ी सी भक्ति से बाबा खुश हो जाने वाला तू,
माया अप्रम पार तेरी जान ता जग सारा है,
घाटे वाले बाला जी तेरा सच्चा द्वारा है,
download bhajan lyrics (879 downloads)