मेरा बाबा दिल से कहकर

मेरा बाबा दिल से कहकर सौदा कर अनमोल,
मिले खजाने शिव बाबा से मेरा बाबा बोल,
मेरा बाबा दिल से कहकर सौदा कर अनमोल...

अटल इरादे रख कर मन में उड़ते उड़ते जाना है,
आस्मां से उची मंजिल को भी तुम को पाना है,
मुश्किल सब आसान होगी आपने नैन अब खोलो,
मेरा बाबा दिल से कहकर सौदा कर अनमोल...

तन मन को तू करदे अर्पण मन भुधि को कर समर्पण,
रुहा रूहानी शाह जायेगा जीवन बन जायेगा गए दर्पण,
मीठी वाणी मधुरता की रख कर अमृत घोल,
मेरा बाबा दिल से कहकर सौदा कर अनमोल...

तेरे मेरे का जे जग में फैला माया जाल है,
मेरा बाबा कहने से वो करता खुद ही संभाल है,
प्रभु उपहार में जे जीवन अब मिला है तुझे अनमोल,
मेरा बाबा दिल से कहकर सौदा कर अनमोल...
download bhajan lyrics (829 downloads)