भगवान तेरी दया से मिला है ये नव जीवन

भगवान तेरी दया से मिला है ये नव जीवन,
कुछ नहीं है पास मेरे मैं करू जो तुम को अर्पण,
भगवान तेरी दया से मिला है ये नव जीवन,

जग के जूठे नाते देखे देखे झूठे बंधन,
रंग बदल ती सारी दुनिया देखि,
झूठे सारे आकर्षण,
जग का ये ब्रह्म देख के टुटा टुटा मन का दर्पण,
भगवान तेरी दया से मिला है ये नव जीवन,

तेरी दया पर मैं हु वारि वारु जीवन सारा,
सच्चा सतगुरु वो ही जानू वेद जो जाने सारा,
ऐसा सतगुरु मैंने पाया नाम की बन गई जोगन,
भगवान तेरी दया से मिला है ये नव जीवन,

लाज मेरी तेरे हाथ ही भगवन तुम ही इसे संभालो,
दुनिया से मन ऊब चूका है अपने चरनी लगा लो,
तेरा सहारा जो न मिलता मैं ठोकर खाती जीवन,
भगवान तेरी दया से मिला है ये नव जीवन,

श्री मुनि जी तेरी करुणा भी मुझसे कही न,
सोहनीभीए दिया है ऐसे जखम कोई सहलाये,
नमन करू मैं शट शट,
भगवान तेरी दया से मिला है ये नव जीवन,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1057 downloads)