गोरी के नन्दन की हम पूजा करते हैं

गौरी के नन्दन की हम पुजा करते हैं,
हम पूजा करते हैं हम वंदना करते हैं,

शुभ कारज से पहले तेरा ध्यान है जो धरते,
कोई संकट आ जाते तुम खुद आकर भरते,
उस संकट हारे की हम पुजा करते हैं,

वो धन्य हैं गोरी मां जिसने तुम्हें जन्म दिया,
भोला भंडारी ने तुमको उपदेश दिया,
शंकर के दुलारे की हम पुजा करते हैं,

विध्वो के हरत हो मंगल के दाता हो,
भक्तों के लिए भगवान तुम भाग्य विधाता हो,
उस पालन हारे की हम पुजा करते हैं,

।। शीला रधुवंशी।। और भजन के लिए संपर्क

9131750830

श्रेणी
download bhajan lyrics (1134 downloads)