आज मेरे कीर्तन में आओ

मेरे गणपती जी महाराज,
आज मेरे कीर्तन में आओ,
कीर्तन में आओ, मेवा कीर्तन में आओ,
मेरे गणपती जी महाराज,
आज मेरे कीर्तन में आओ।।

देवा सब देवों में पहले,
देखो पूजे जाते है,
पूजे जाते है, के देवा पूजे जाते है,
मेरे गणपती जी महाराज,
आज मेरे कीर्तन में आओ।।

मेरे गणपती जी महाराज,
देखो मोदक खाते है,
मोदक खाते है, देवा मोदक खाते है,
मेरे गणपती जी महाराज,
आज मेरे कीर्तन में आओ।।

श्रेणी
download bhajan lyrics (549 downloads)