माँ गौरा सारी दुनियां

\माँ गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को ll
मनावे तेरे लाल को, पूजे तेरे लाल को* l
गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को ll

इन्हें मनाने ब्रह्मा जी आए,
ब्रह्माणी को संग में लाए ll
वेदों के रचईया मईया, पूजे तेरे लाल को l
माँ गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को ll

इन्हें मनाने विष्णु जी आये,
लक्ष्मी जी को संग में लाए ll
जग के रचईया मईया, पूजे तेरे लाल को l
गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को।

इन्हें मनाने भोले जी आए,
संग में मईया तुमको लाए ll
डमरु के बजईया मईया, पूजे तेरे लाल को l
माँ गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को ll

इन्हें मनाने राम जी आए,
सीता माँ को संग में लाए ll
धनुष के धरईया मईया,पूजे तेरे लाल को l
गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को ll

इन्हें मनाने कृष्ण जी आए,
राधा जी को संग में लाए ll
मुरली के बजईया मईया, पूजे तेरे लाल को l
माँ गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को ll

इन्हें मनाने मईया जी आई,
हनुमान को संग में लाई ll
संकट के कटईया मईया, पूजे तेरे लाल को l
माँ गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को ll

इन्हें मनाने हम भी आए,
ढोलक चिमटा साथ में लाए ll
भजनो के गवईया मईया, पूजे तेरे लाल को l
माँ गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को ll

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (429 downloads)