मेरा दाना पानी चले मैया तेरे नाम से

मेरा दाना पानी चले मैया तेरे नाम से
मरे जीने की कहानी मैया तेरे नाम से

जब से मैया तेरा मैं दीवाना हो गया
संग मेरे सारा यह जमाना हो गया
मेरी हर इक निशानी मैया तेरे नाम से
मेरा दाना पानी चले मैया तेरे नाम से

मेरा घर परिवार सब तेरा है मैया
तेरे चरणों में रहन बसेरा है मैया
घर ज्योत नुरानी मैया तेरे नाम से
मेरा दाना पानी चले मैया तेरे नाम से

योगी लाडला ना तुझको भुलायेगा कभी
तू बुलाएगी तो दौड़ा चला आएगा तभी
मेरा चमके सितारा मैया तेरे नाम से
मेरा दाना पानी चले मैया तेरे नाम से
download bhajan lyrics (1699 downloads)